पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
बरौर कस्बा निवासी एक महिला ने बीते 16 अप्रैल को अकोढ़ी का मजरा विजयसिंहपुर से अपने पति के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को बरौर कस्बा निवासी एक महिला ने बीते 16 अप्रैल को अकोढ़ी का मजरा विजयसिंहपुर से अपने पति के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।बरौर कस्बा निवासिनी सपना पत्नी विनीत कुमार ने मंगलवार को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 16 अप्रैल को उसके पति विनीत कुमार पुत्र श्रीराम उसकी बुआ की बिटिया की शादी में भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अकोढ़ी का मजरा विजयसिंहपुर आए हुए थे।वह वहां पर नशे की हालत में थे तथा बिना बताए कहीं चले गए हैं।काफी खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल सका है।कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।