पत्रकारिता के बदौलते दौर में सोशल मीडिया बना सशक्त माध्यम
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित सिटिज़न जर्नलिज्म विषय पर आयोजित सात दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स के चौथे दिन प्रसिद्ध टीवी एंकर प्रदीप भंडारी ने बताया कि सोशल मीडिया बदलते दौर का माध्यम है।
कानपुर,अमन यात्रा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित सिटिज़न जर्नलिज्म विषय पर आयोजित सात दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स के चौथे दिन प्रसिद्ध टीवी एंकर प्रदीप भंडारी ने बताया कि सोशल मीडिया बदलते दौर का माध्यम है। पहले सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में ऑनलाइन जुड़े प्रदीप भंडारी ने प्रतिभागियों को बदलते दौर में पत्रकारिता की नयी चुनौतियों व बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया से महत्वपूर्ण खबरें ब्रेक हो रही हैं, इसलिये समय के साथ खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने एक रिसर्च रिपोर्ट के जरिये बताया कि मोबाइल पत्रकारिता के युग में लोगों की अखबार पढ़ने व न्यूज चैनल देखने की प्रवृत्ति कम हो गयी है और सोशल मीडिया में लोग ज्यादा समय दे रहे हैं।
ऑनलाइन जुड़े प्रसिद्ध यूट्यूबर राजेश्वर सिंह ने प्रतिभागियों को वी-लॉग, शार्ट वीडियोज़ को बनाने का तरीका सिखाया। उन्होंने बताया कि यूट्यूब चैनल्स पर प्रसारित वीडियो समाज में विमर्श स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यूट्यूब पर अच्छी वीडियो शेयर करके रूपया कैसे कमाया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया।
दूसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. दिवाकर अवस्थी ने प्रतिभागियों को यूट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर इसे लोकप्रिय बनाने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होने कहा कि यूट्यूब के माध्यम से वीडियो को लाखों लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है इसकी चर्चा की। उन्होंने कहा, सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में, यूट्यूब समाज हित के विषयों को जनता के सामने लाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है और हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज के हित में इसका उपयोग करें।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ ओम शंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ रश्मि गौतम, प्रेमकिशोर शुक्ला व सागर कनौजिया समेत प्रतिभागी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित रहे।