पत्रकार के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट
कानपुर देहात जनपद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चिलौली निवासी पंडित तेज धारी त्रिवेदी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के शोक प्रकट करने पहुंचे तथा उनके पत्रकार पुत्र सुशील त्रिवेदी व परिवार जनों को धैर्य बनाए रखने की अपील की

- शोक संतप्त परिवार को ब॔धाया ढांढस
अमन यात्रा व्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चिलौली निवासी पंडित तेज धारी त्रिवेदी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के शोक प्रकट करने पहुंचे तथा उनके पत्रकार पुत्र सुशील त्रिवेदी व परिवार जनों को धैर्य बनाए रखने की अपील की।श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए स्वर्गीय श्री त्रिवेदी के सामाजिक जीवन की सराहना की।इस अवसर पर बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट के साथ पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश चंद सिंह गौर, धर्मेन्द्र सिंह यादव, सुभाष चंद्र, अनूप सिंह यादव,विश्व नाथ सिंह, बलराम सिंह आदि प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित हुए। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस असीम वेदना को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.