पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु सौंपा ज्ञापन
जालौन नगर में गत दिनों पूर्व पत्रकार प्रवीण द्विवेदी के ऊपर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की खुन्नस में पुनः हमला करने वाले हमलावरों की अब तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित कोंच नगर के पत्रकारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की।
- डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने सीएम के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
कोंच(जालौन)। जालौन नगर में गत दिनों पूर्व पत्रकार प्रवीण द्विवेदी के ऊपर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की खुन्नस में पुनः हमला करने वाले हमलावरों की अब तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित कोंच नगर के पत्रकारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के नगर अध्यक्ष संजय सोनी की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय पर जुटे पत्रकारों ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पत्रकार के ऊपर हमला देश के चौथे स्तंभ पर हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने कहा कि अगर शीघ्र ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो समस्त पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार चौ बृजेंद्र मयंक, रमेश तिवारी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, राजेन्द्र यादव, असद अहमद, अंजनी श्रीवास्तव, अफजाल खान, अशफाक खान, महामंत्री तरुण निरंजन, हरिओम यागिक,मृदुल दांतरे, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, दिलीप पटेल, दुर्गेश कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, शैलेन्द्र पटेरिया, हरीमोहन यागिक, आलम इकबाल, जहांगीर, सौरभ झां, विवेक द्विवेदी,रविकांत द्विवेदी,अरुण पटेल, वरुण गुप्ता, संजय यादव, रोहित राठौर, विवेक चड्ढा, जयप्रकाश रावत, मो यूसुफ, बांके सोनी, देवेंद्र चौहान, आनंद पांडेय आदि पत्रकार शामिल रहे।