कानपुर

पत्रकार को नंगा कर वीडियो वायरल करने वाले अपराधियों पर हो सख्त कार्यवाही

मध्यप्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों को अर्धनग्न करके वीडियो वायरल करने का मामला अभी ठंडा नही हुआ था कि तभी कथित तौर पर कानपुर पुलिस द्वारा पत्रकारिता को कलंकित करने वाला एक और वीडियो वायरल किया जा रहा है।

कानपुर। मध्यप्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों को अर्धनग्न करके वीडियो वायरल करने का मामला अभी ठंडा नही हुआ था कि तभी कथित तौर पर कानपुर पुलिस द्वारा पत्रकारिता को कलंकित करने वाला एक और वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य और टीवी जर्नलिस्ट चंदन जायसवाल का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर प्रेस क्लब ने चंदन जायसवाल को सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक टीवी चैनल के पत्रकार को नंगा करके उसके गले मे प्रेस आईडी डालकर कुछ तथाकथित पुलिस वर्दी पहने हुए लोगो द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पीछे की ओर पुलिस की जीप भी दिखाई दे रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर प्रेस क्लब द्वारा उस पत्रकार को अपने संगठन से निष्कासित करने का भी एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में कानपुर देहात प्रेस क्लब और ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल ने घटना का विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना का हम घोर विरोध करते हैं। अगर कोई व्यक्ति दोषी है तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर अपराधी को जेल भेजे। लेकिन किसी को नंगा करके उसका वीडयो वायरल करना ये न्यायोचित नही है। ऐसे लोगो को पर सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है। हम दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं। घटना का विरोध करने वालो में कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री, विजय कुशवाहा, कृष्णा शर्मा और ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष लंकेश विश्वकर्मा आदि रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button