पदोन्नति की आस में बेसिक के गुरुजी, मिल रही तारीख पे तारीख

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं लेकिन शिक्षकों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। जिले में आखिरी बार पदोन्नति वर्ष 2016 में हुई थी। बीते आठ साल से पदोन्नति नहीं होने के कारण जिले के सैकड़ों प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के भरोसे चल रहे हैं।

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं लेकिन शिक्षकों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। जिले में आखिरी बार पदोन्नति वर्ष 2016 में हुई थी। बीते आठ साल से पदोन्नति नहीं होने के कारण जिले के सैकड़ों प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के भरोसे चल रहे हैं। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी सहायक अध्यापकों की बड़ी कमी है।

बीते 19 माह में पदोन्नति के लिए कुल 15 पत्र जारी हुए फिर भी पदोन्नति की प्रक्रिया एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी। बार-बार विभाग द्वारा शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई लेकिन बात सिर्फ वरिष्ठता सूची मांगने तक ही सिमट गई। जिले में कुल 1925 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापकों की कमी है। ये विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों की अपेक्षाकृत कम है। उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों का यह हाल है कि कुछ गिने-चुने विद्यालयों में ही प्रधानाध्यापक हैं। इसी तरह पदोन्नति नहीं होने से अधिकतर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भाषा, सामाजिक विज्ञान और गणित-विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी है।

पदोन्नति की बात करें तो प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के रूप में होता है। प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के रूप में होता है।

पदोन्नति के लिए इस वर्ष जारी हुए 16 पत्र- 

31 जनवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 5 मार्च, 13 मार्च, 14 मार्च, 16 मार्च, 25 मार्च, 14 अप्रैल, 24 अप्रैल, 24 जुलाई, 19 दिसंबर, 29 दिसंबर 2023 तथा 4 जनवरी, 24 जुलाई, 27 जुलाई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया के संबंध में मांगा गया ब्योरा मुख्यालय को भेजा जा चुका है। इसे लेकर जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसका अनुपालन कराया जाएगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: रसूलपुर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…

5 minutes ago

कानपुर देहात के किसानों के लिए सुनहरा मौका: बागवानी योजनाओं का लाभ उठाएं

कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…

19 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…

33 minutes ago

कानपुर देहात में दूषित दूध और खोया पर शिकंजा, 9 नमूने जांच के लिए भेजे गए

कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…

40 minutes ago

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…

56 minutes ago

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

1 hour ago

This website uses cookies.