पदोन्नति की आस में बेसिक के गुरुजी, मिल रही तारीख पे तारीख

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं लेकिन शिक्षकों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। जिले में आखिरी बार पदोन्नति वर्ष 2016 में हुई थी। बीते आठ साल से पदोन्नति नहीं होने के कारण जिले के सैकड़ों प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के भरोसे चल रहे हैं।

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं लेकिन शिक्षकों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। जिले में आखिरी बार पदोन्नति वर्ष 2016 में हुई थी। बीते आठ साल से पदोन्नति नहीं होने के कारण जिले के सैकड़ों प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के भरोसे चल रहे हैं। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी सहायक अध्यापकों की बड़ी कमी है।

बीते 19 माह में पदोन्नति के लिए कुल 15 पत्र जारी हुए फिर भी पदोन्नति की प्रक्रिया एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी। बार-बार विभाग द्वारा शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई लेकिन बात सिर्फ वरिष्ठता सूची मांगने तक ही सिमट गई। जिले में कुल 1925 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापकों की कमी है। ये विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों की अपेक्षाकृत कम है। उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों का यह हाल है कि कुछ गिने-चुने विद्यालयों में ही प्रधानाध्यापक हैं। इसी तरह पदोन्नति नहीं होने से अधिकतर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भाषा, सामाजिक विज्ञान और गणित-विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी है।

पदोन्नति की बात करें तो प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के रूप में होता है। प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के रूप में होता है।

पदोन्नति के लिए इस वर्ष जारी हुए 16 पत्र- 

31 जनवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 5 मार्च, 13 मार्च, 14 मार्च, 16 मार्च, 25 मार्च, 14 अप्रैल, 24 अप्रैल, 24 जुलाई, 19 दिसंबर, 29 दिसंबर 2023 तथा 4 जनवरी, 24 जुलाई, 27 जुलाई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया के संबंध में मांगा गया ब्योरा मुख्यालय को भेजा जा चुका है। इसे लेकर जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसका अनुपालन कराया जाएगा।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पंजाबी समाज ने महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा को किया सम्मानित

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया…

5 hours ago

पुखरायां: परिवार और मित्रों ने अमित कुमार आदित्य को दी शुभकामनाएं

पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…

11 hours ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

23 hours ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

23 hours ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

1 day ago

This website uses cookies.