कानपुर महानगर। पनकी थाने में एक वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने वाले उपनिरीक्षक नौशाद अहमद के सेवानिवृत होने पर उन्हें पनकी थाने परिसर में भावभीनी विदाई दी गई। 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्ति हुए नौशाद अहमद का विदाई समारोह पनकी थाने में 1 फरवरी दिन शनिवार को हुआ।
इस अवसर पर पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह समेत थाना स्टाफ ने उप निरीक्षक नौशाद अहमद के समर्पण और ईमानदारी को सलाम किया। उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए फूल माला व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक नौशाद अहमद के कार्यकाल को यादगार बताया और उनके स्वास्थ्य और जीवन में खुशियों की कामना की। उन्होंने उपनिरीक्षक के व्यक्तित्व एवं कार्य कुशलता की भूर भूर प्रशंसा की और कहा कि रिटायर होने के बाद भी पुलिसकर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए। उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
सम्मानित करने के बाद थाना प्रभारी ने सभी स्टाफ को भोजन की व्यवस्था कराई थी। सबसे पहले नौशाद अहमद एवं उनके परिजनों ने भोजन किया। इस कार्यक्रम के अंत में नौशाद अहमद ने कहा कि थाने के स्टाफ ने जो मुझे सम्मान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय पाल सिंह, समस्त चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक गण, कार्यालय स्टाफ, चालक रघुराज सिंह, कांस्टेबल महिला हेल्प डेस्क प्रभारी प्रियंका यादव, महिला उप निरीक्षक सुरभि यादव, कांस्टेबल साक्षी, व कंप्यूटर ऑपरेटर सोनम द्वारा उपहार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था कार्यालय मुख्य ललित कुमार यादव द्वारा संपन्न कराई गई।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.