अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिले में इन दिनों परिवार सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक घर-घर जाकर सभी वर्ग की आबादी के साथ-साथ उनकी आर्थिक व शैक्षिक स्थिति की जानकारी जुटा रहे हैं। सर्वेक्षण अभियान के बाद पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिल सकता है।
परिवार सर्वेक्षण के नाम से कराए जा रहे इस सर्वे के जरिये सूबे में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की आबादी के साथ उनकी आर्थिक तथा शैक्षिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में नामांकन, ड्राप आउट और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिंहित करने के लिए यह सर्वे कराया जा रहा है। राज्य के महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का कहना है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों की स्थिति का आकलन करने के लिए शिक्षकों से परिवार सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए परिवार सर्वेक्षण का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रारूप में परिवार के मुखिया की जानकारी के तहत मुखिया का नाम, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सामाजिक वर्ग (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी), शैक्षिक योग्यता, व्यवस्था, परिवार की अनुमानित आय, मोबाइल नंबर, घर का स्वामित्व, बीपीएल या एपीएल, पूर्ण पता संकलित किया जा रहा है।
इसके साथ ही 14 वर्ष से अधिक आयु के परिवार के सदस्यों के नाम, आयु, लिंग,मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय और मुखिया से उनके संबंध की जानकारी जुटाई जा रही है और एक साल से 14 वर्ष की आयु के बच्चे का नाम, आयु, लिंग, माता-पिता का नाम, मुखिया से संबंध, स्कूल में नामांकन, आउट ऑफ स्कूल बच्चे की भी जानकारी ली जा रही है।
इसके अलावा हर परिवार के व्यवसाय का ब्यौरा भी सर्वे में दर्ज किया जा रहा है। इसलिए हर परिवार के व्यवसाय और उसमें कार्यरत छात्र, स्वरोजगार, गृहणी, बेरोजगार, मजदूर, किसान, सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कर्मचारी का अलग अलग डाटा जुटाया जा रहा है ताकि प्रदेश में प्रत्येक परिवार की औसत आय, आवास की स्थिति का भी आकलन किया जा सके।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि शासन से आदेश मिलने के बाद जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को परिवार सर्वेक्षण के कार्य में लगाया गया है। 20 मई तक शिक्षकों को सर्वेक्षण कार्य पूरा करना है।
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिले के 1602 प्राथमिक…
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत…
पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस…
This website uses cookies.