परिवार सर्वेक्षण में लगे शिक्षकों को नहीं मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वे व परिवार सर्वेक्षण में लगे बीटीसी / डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हालांकि इस कार्य में लगे शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के लिए कोई राशि नहीं स्वीकृत की गई है। शासन ने सर्वे कार्य के लिए स्कूलों को फोटो कॉपी आदि के लिए 223 रूपये प्रति विद्यालय की दर से बजट मंजूर किया है।

- फोटोकॉपी के लिए दी गई 223 की धनराशि
अमन यात्रा, कानपुर देहात। स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वे व परिवार सर्वेक्षण में लगे बीटीसी / डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हालांकि इस कार्य में लगे शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के लिए कोई राशि नहीं स्वीकृत की गई है। शासन ने सर्वे कार्य के लिए स्कूलों को फोटो कॉपी आदि के लिए 223 रूपये प्रति विद्यालय की दर से बजट मंजूर किया है।
ये भी पढ़े- शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की मुराद जल्द होगी पूरी, शासनादेश जारी
शासन के निर्देश पर अप्रैल माह से सभी परिवारों का सर्वेक्षण कराने व स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कराकर नामांकन कराने के निर्देश दिए गए थे। इसमें शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व डीएलएड प्रशिक्षुओं को लगाया गया था। शासन ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में बीटीसी / डीएलएड प्रशिक्षुओं की सहायता से परिवार सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रति परिवार दस रुपये की दर से अधिकतम 30 परिवार प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि के लिए हर जिले को एक लाख और प्रत्येक स्कूल को फोटो कॉपी आदि के लिए प्रति विद्यालय 223 रुपये दिए गए हैं। यह रकम तीन दिन में संबंधित के खाते में भेजी जाएगी।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों के प्रबंधन के लिए हर विद्यालय में एक नोडल शिक्षक तैनात किया गया है। इनकी देखरेख में बच्चों को चिह्नित कर परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित ना रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.