परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है : रवि द्विवेदी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से छात्र, शिक्षक और समाज को एक साथ लाकर भारत माता के वंदन का अभियान चला रहा है।

पुखरायां,अमन यात्रा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से छात्र, शिक्षक और समाज को एक साथ लाकर भारत माता के वंदन का अभियान चला रहा है। यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रदीप तिवारी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अमरौधा ब्लाक इकाई द्वारा उ.प्रा.वि.करियापुर में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आज की पीढी अपने पुरखो द्वारा आजादी की लड़ाई में सब कुछ दाव पर लगाने की कहानियों से स्वाभिमान और गौरव की अनुभूति करे उस दृष्टि से अमृत महोत्सव महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाँव गाँव तक आजादी के अमृत महोत्सव को पहुँचाने के लिए प्रयत्नशील है जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।हर गांव में भारत माता के पूजन की तैयारी है। ब्लॉक अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय व शिक्षक से संपर्क किया जा रहा है।बच्चों में भी अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह है। बैठक में ब्लॉक संगठन मंत्री डा. अभयदीप मिश्रा , महामंत्री नरेन्द्रसिंह , अंजली राणा,कल्पना सचान,मेहनाज अख्तर,रचना गुप्ता,निखत कौसर,मनीष बाजपेई, मनोज गुप्ता,विकास द्विवेदी, रवीन्द्र सचान, मयंक द्विवेदी ,कपिल कटियार , नीरज अग्निहोत्री,लोकेश द्विवेदी,योगेन्द्र त्रिवेदी, जयपाल,रवि पाल,जवाहर,देवानंद,प्रत्यूष, अमित,अनिल,आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.