कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षक और बच्चों की हाजिरी टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन होगी। शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचकर टैबलेट के जरिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके लिए बीएसए कार्यालय से बीआरसी केंद्रों को टैबलेट भेज दिए गए हैं।
जल्द ही इन्हें विद्यालयों में पहुंचा दिया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों की लेट लतीफी नहीं चल पाएगी। एमडीएम में भी गोलमाल नहीं हो सकेगा अभी अक्सर ऐसी खबरें आया करती थी कि शिक्षक एमडीएम में छात्र संख्या अधिक दर्ज कर देते थे जबकि छात्रों की वास्तविक उपस्थित विद्यालय में कम होती थी। जल्द ही शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा। इसमें प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हाजिरी ली जाएगी। विद्यालय के अक्षांश और देशांतर रेखा के अनुसार इन टैबलेट में यू-डायस की फीडिंग की गई है। यदि कोई शिक्षक विद्यालय से बाहर होके सेल्फी अपलोड करेगा तो पोर्टल उस सेल्फी को नहीं लेगा।
इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी एमडीएम के अनुसार सेल्फी लेकर अपलोड की जाएगी। इसके साथ-साथ विभाग की तरफ से सभी कार्य भी ऑनलाइन माध्यम से टैबलेट के जरिए किया जाएगा। इस संबंध में बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि जिले के परिषदीय विद्यालयों के लिए टैबलेट मिले हैं। इससे शिक्षक और विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करनी है। इसे विद्यालयों में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.