परिषदीय विद्यालयों में जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी अभिभावक अध्यापक बैठक

निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी‎ जुलाई के प्रथम सप्ताह में अध्यापक-अभिभावक बैठक‎ होगी। इससे अध्यापक‎ बच्चों की परफॉर्मेंस के बारे में‎ अभिभावकों के साथ चर्चा कर‎ सुधार कर सकेंगे।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी‎ जुलाई के प्रथम सप्ताह में अध्यापक-अभिभावक बैठक‎ होगी। इससे अध्यापक‎ बच्चों की परफॉर्मेंस के बारे में‎ अभिभावकों के साथ चर्चा कर‎ सुधार कर सकेंगे।

बैठक में शिक्षक और‎ अभिभावक बच्चों के भविष्य को‎ लेकर उनके शैक्षणिक स्तर व‎ गुणात्मक सुधार की आवश्यकता‎ पर चर्चा करेंगे। इससे अभिभावक‎ विद्यालय एवं उनके बच्चों की‎ शैक्षिक एवं सहगामी पाठ्य‎ गतिविधियों की उपलब्धि से‎ रूबरू होंगे। विद्यार्थियों एवं‎ अभिभावकों का शिक्षकों से सीधा‎ जुड़ाव भी स्थापित होगा।‎

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निपुण बनाने के लिए शिक्षा विभाग हर जतन कर रहा है। तीन जुलाई से परिषदीय विद्यालय खुल रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर अभिभावक अध्यापक बैठक यानी पीटीएम की योजना बनाने के साथ तिथियों का निर्धारण करेंगे।अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विकासखंड के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया गया है।

ये नोडल अधिकारी आवंटित विकासखंड के सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके साथ ही इन बैठकों का सामान्य पर्यवेक्षण भी करेंगे। नोडल अधिकारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर पीटीएम की योजना बनाकर 30 जून तक सीडीओ और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सीडीओ ब्लॉकवार सभी विद्यालयों में पीटीएम के क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक में मौजूद कर्मियों की टीम गठित करके विद्यालयवार ड्यूटी आवंटित करेंगे। विद्यालय के लिए नामित अधिकारी बैठक के दौरान स्वयं उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद अपनी आख्या दो दिन के अंदर विकासखंड के नोडल अधिकारियों को उपलब्ध करानी होगी। बैठक के आयोजन हेतु कुर्सियां, दरी आदि विद्यालय की साज-सज्जा तथा समस्त अभिभावकों के जलपान, चाय आदि की व्यवस्था हेतु प्रति विद्यालय पाँच सौ रुपए की दर से दिए जायेंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण के सृजन के लिए पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। पीटीएम के माध्यम से बच्चों को नई दिशा मिलेगी। बच्चों को अच्छा वातावरण मिलेगा। विभाग की ओर से आई गाइडलाइन के अनुसार पीटीएम आयोजित करने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुखरायां में चला सघन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में हड़कंप

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

38 minutes ago

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवराहट पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…

43 minutes ago

चौकी प्रभारी सिठमरा रजनीश कुमार वर्मा ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मची अफरा तफरी

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

51 minutes ago

रनियां थाने में चार एस आई का तबादला, दी गई भावभीनी विदाई

कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…

56 minutes ago

कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…

1 hour ago

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

4 hours ago

This website uses cookies.