प्रयागराज/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों और शिक्षकों को डिजिटल करने की तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है। विभाग की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात जिलों में इसकी शुरुआत 20 नवंबर 2023 को हो गई थी। अब सभी जनपदों में इसे लागू करने के लिए विभाग रिकार्डों को डिजिटल करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजिका, आय-व्यय और चेक इशू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय और खेलकूद पंजिका को डिजिटलाइज्ड किया जाना हैं। इससे रीयल टाइम में इसका कभी भी निरीक्षण किया जा सकेगा।
विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 24 जनवरी 2024 को पूर्वाहन 11 बजे से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, जिला समन्वयक एमआईएस के साथ ही साथ समस्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिभाग करना होगा। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अन्य सभी कार्य ऑनलाइन ही कराएं जाएंगे। हालांकि इसको लेकर शिक्षकों की तरफ से विरोध भी शुरू हो गया है। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सबसे अधिक विरोध किया जा रहा है। ऑनलाइन उपस्थिति को शिक्षक किसी भी हाल में स्वीकार करने को राजी नहीं है।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.