परिषदीय विद्यालयों में ‘भाषाएं अनेक भाव एक’ थीम पर मना भारतीय भाषा उत्सव
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में विद्यालयों में स्थानीय भाषा एवं मातृभाषा को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाए जाने के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय के निर्देशन में 28 सितंबर 2023 से जारी भाषाएं अनेक भाव एक थीम पर आधारित भारत 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का समापन सुप्रसिद्ध लेखक सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन के अवसर पर 11 दिसंबर 2023 को किया गया। विगत 75 दिनों से जनपद में विभिन्न प्रकार के साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

- निबंध लेखन और शब्दकोष प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को एसआरजी ने किया पुरस्कृत
कानपुर देहात। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में विद्यालयों में स्थानीय भाषा एवं मातृभाषा को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाए जाने के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय के निर्देशन में 28 सितंबर 2023 से जारी भाषाएं अनेक भाव एक थीम पर आधारित भारत 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का समापन सुप्रसिद्ध लेखक सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन के अवसर पर 11 दिसंबर 2023 को किया गया। विगत 75 दिनों से जनपद में विभिन्न प्रकार के साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संविलियन विद्यालय लौवा में उक्त थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर कक्षा 7 की सलोनी और हिंदी शब्दकोश प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर कक्षा 5 के कपिल और प्राथमिक स्तर पर कक्षा 4 की गौरी को सोमवार को आयोजित समारोह में आए मुख्य अतिथि एसआरजी अनंत त्रिवेदी द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में अनंत त्रिवेदी ने कहा कि सुब्रमण्यम भारती एक राष्ट्रवादी लेखक थे।
उनको ‘महाकवि भरतियार’ के नाम से भी जाना जाता है। उनकी कविताओं में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है। वह एक कवि होने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार तथा उत्तर भारत व दक्षिण भारत के मध्य एकता-सेतु के समान थे। प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने कहा कि सुब्रमण्यम भारती की याद में ही आज हम यह भारतीय भाषा उत्सव मना रहे हैं उनकी प्रमुख रचनाओं में स्वदेश गीतांगल और जन्मभूमि थी। अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक बबली आशीष कुमार शर्मा धर्मपाल सपना शुक्ला परेश सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.