कानपुर देहात, अमन यात्रा । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष जोर दे रहा है। विद्यालयों के निरीक्षण का विशेष अभियान लगातार चला रहा है। परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए अब एक से 15 सितंबर तक विशेष निरीक्षण अभियान चलेगा। पिछले दो माह से चल रहे अभियान में 47 फीसदी विद्यालयों का निरीक्षण नहीं हुआ है इस संदर्भ में महानिदेशक विजय किरन आनंद ने पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है कि गत दो माह में जो निरीक्षण अभियान चला था उसका अध्ययन करने पर स्पष्ट प्रतीpत हो रहा है कि दूरस्थ विद्यालयों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है जोकि गलत है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है। 1 लाख 33 हजार विद्यालयों में से 62000 विद्यालयों का निरीक्षण पिछले 2 माहों में नहीं किया गया जबकि जितने अधिकारी एवं एकेडमिक टीम हमारे पास है उनके द्वारा समस्त विद्यालयों का कम से कम एक बार निरीक्षण अवश्य हो सकता था। छूटे हुए विद्यालय और दूरस्थ विद्यालयों का अनिवार्य रूप से अगामी 15 दिन के विशेष अभियान में निरीक्षण कराना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं की जाएगी।
अगर कानपुर देहात जनपद की बात की जाए तो यहां पर 1926 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें मात्र 742 स्कूलों का ही निरीक्षण किया गया है। 1184 विद्यालयों का निरीक्षण एक भी बार नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे विद्यालयों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं जिनका अभी तक एक भी बार निरीक्षण नहीं किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि हमारे द्वारा व हमारे विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। विशेष निरीक्षण अभियान के तहत आउटर के विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.