गाजियाबाद: नरेश त्यागी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक का भाई अब भी फरार
बीजेपी विधायक के मामा की हत्या बदमाशों ने 9 अक्टूबर को सुबह गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड से इलाके में खलबली मच गई थी. पुलिस पर इस हत्याकांड का खुलासे में देरी करने पर सवाल उठ रहे थे.

पुलिस ने बताया कि शूटरों का नाम विपिन मिश्रा, अर्पण चौधरी और मनोज है. जबकि एक आरोपी जितेंद्र त्यागी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
इस हत्याकांड में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज की जांच की. इसके जरिए आरोपियों की शक्ल की पहचान की गई. पुलिस की सर्विसलांस टीम के आधार पर इनकी धरपकड़ की गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जितेंद्र त्यागी को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. जितेंद्र ने इस मामले में खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि शूटरों के बारे में उसने जानकारी दी थी. साथ ही जितेंद्र ने विधायक के बड़े भाई गिरीश का नाम भी लिया था. उसने बताया कि इनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.