Bigg Boss 14: घर में होगी कविता कौशिक की एंट्री,जल्द बनेगी कैप्टेन
कविता के आते ही घर में कई समीकरण बदलेंगे क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें तुरंत ही कैप्टेन नियुक्त कर दिया जाएगा.


हाल ही में दोनों की एंट्री का एक दिलचस्प प्रोमो वीडियो भी सामने आया है लेकिन इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि कविता शो में एंट्री लेते ही घर की कैप्टेन बना दी जाएंगी. अभी तक घर के कैप्टेन निशांत मलकानी हैं लेकिन कविता के एंटर करते ही उन्हें घर का दूसरा कैप्टेन बना दिया जाएगा. एक वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली कविता के कैप्टेन बनने से घर में पहले से मौजूद प्रतिभागियों की नींद उड़ जाएगी. कई प्रतिभागी इस बात का विरोध करेंगे और घर में झगड़े बढ़ते दिखाई देंगे. उन्हें घर में रहने की अपनी स्ट्रेटजी बदलनी भी पड़ेगी. जाहिर सी बात है कि ऐसा होने से दर्शकों को मनोरंजन का ढेर सारा डोज मिलने वाला है.
आपको बता दें कि इस सीज़न की शुरुआत में तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान ने एंट्री ली थी. 14 दिन तक घर में रहने के बाद वह अब शो से एग्जिट मार चुके हैं. अब शो में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए मेकर्स कविता कौशिक और नैना सिंह की एंट्री करवा रहे हैं लेकिन टेलीविजन रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी जल्द देखने को मिलेगी. एक्टर शार्दुल पंडित तीसरे इंसान होंगे जो घर में जाएंगे . शार्दुल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सुर्खियों में आए थे जिसमें उन्होंने डिप्रेशन के अलावा आर्थिक परेशानियों की भी बात कही थी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.