वाराणसी
तालाब में उतरकर किया जल योग
स्थानीय ब्लॉक के बसाव गांव में सुबह जल योग का आयोजन किया गया। बसाव गांव के भगवती माता मंदिर के प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह जल योग का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के बच्चे और बुजुर्ग तालाब में उतरकर जल योग किया।

चोलापुर (वाराणसी) : स्थानीय ब्लॉक के बसाव गांव में सुबह जल योग का आयोजन किया गया। बसाव गांव के भगवती माता मंदिर के प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह जल योग का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के बच्चे और बुजुर्ग तालाब में उतरकर जल योग किया। बतादे की आज पूरे विश्व में आठवां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसको देखते हुए बसाव गांव में मां भगवती सेवा संस्थान के तरफ से जल योग का कार्यक्रम मंदिर परिसर के तालाब में आयोजित किया गया था।जिसमे गांव के श्याम कुमार दुबे,उमेश दुबे,राजेश दीक्षित तालाब उतरकर जल योग किया। मां भगवती सेवा संस्थान के सचिव ओम दीक्षित ने बताया की पानी में कई योगासन करते हैं, जिनमें से पद्मासन, सूर्यनमस्कार, नासास्पर्शन, पार्वती आसन, उर्दपथ वज्रासन, मत्स्यासन विस्तृत हलासन आदि मुख्य हैं। जल योग करने के से दोगुना लाभ मिलता है. बॉडी रिलैक्स होती है।थकान और तनाव से निजात मिलता है।इसके साथ ही गर्मी से छुटकारा मिलता है। वही जल योग कार्यक्रम में राजेश सिंह,अजय सिंह,महंत सिंह,अमरनाथ दुबे सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.