परिषदीय शिक्षकों को मिली सौगात, जल्द होंगे म्यूचुअल ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए छह महीने के भीतर दूसरी बार गुड न्यूज आई है इनको दूसरी बार म्यूचुअल ट्रांसफर का तोहफा मिलने जा रहा है, हालही में परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए छह महीने के भीतर दूसरी बार गुड न्यूज आई है इनको दूसरी बार म्यूचुअल ट्रांसफर का तोहफा मिलने जा रहा है, हालही में परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने ठंड की छुट्टियों में म्यूचुअल ट्रांसफर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन में शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाएगा। इससे पहले इसी साल गर्मियों की छुट्टियों में 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षकों का म्यूचुअल तबादला हुआ था। तबादले का शासनादेश दो जून 2023 को ही जारी हुआ था लेकिन कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को सालभर इंतजार करना पड़ा। उस समय स्कूल से स्कूल तबादला करने के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की थी जो अभी लंबित हैं। स्थानान्तरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक फिर से तबादला करने का अनुरोध कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से दस दिसंबर को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि पारस्परिक तबादले से छात्र शिक्षक अनुपात पर कोई असर नहीं पड़ेगा और शिक्षक अध्यापन का कार्य अधिक सुगमता से कर सकेंगे। जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी जबकि एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। ऑनलाइन स्थानान्तरण के लिए त्रुटिपूर्ण सूचना अपलोड करने के लिए शिक्षक जिम्मेदार होंगे और उनके प्रत्यावेदन पर विचार नहीं होगा।
क्या होता है म्यूचुअल ट्रांसफर-
म्यूचुअल ट्रांसफर यानी पारस्परिक स्थानांतरण का मतलब किसी कर्मचारी का एक जगह से दूसरी जगह पर तबादला कराना है। यह तब होता है जब एक ही विभाग के सम पदेन दो कर्मी आपस में एक-दूसरे के कार्यस्थल पर तबादले के लिए आवेदन देते हैं। इस प्रक्रिया में किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरण नहीं होता है बल्कि स्थानांतरण चाहने वालों के आपस में कार्यस्थल बदल जाते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.