राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2025 में दिए जाने वाले अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को अवकाश तालिका जारी की जिसमें कुल 34 अवकाश हैं। इनमें गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम रविवार को पड़ने के कारण शिक्षकों को तीन अवकाश का नुकसान हुआ है इसके अलावा मौनी अमावस्या, जमात उल विदा (अलविदा), नाग पंचमी, बसंत पंचमी, दोनों नवरात्र के प्रथम दिन अवकाश भी नहीं दिया गया है जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। कहने को ही अवकाश तालिका में 34 दिन का अवकाश दर्शाया गया है जबकि हकीकत में मात्र 24 दिन का अवकाश रहेगा।
अवकाश मंथन-
अवकाश तालिका में 34 दिन का अवकाश दर्शाया गया है। 34 में से 3 दिन रविवार है अतः अवकाश की संख्या वस्तुतः 31 हुई। 31 में से 4 दिन अवकाश में विद्यालय खुला रहेगा अतः अवकाश की संख्या मात्र 27 बचती है। 27 में से दो अवकाश 6 जनवरी व 14 जनवरी शीतकालीन अवकाश में मिल रहा तथा 7 जून का अवकाश ग्रीष्मावकाश में मिल रहा है अतः पूरे वर्ष में मात्र 24 दिन अवकाश रहेगा। इसके अलावा ग्रीष्मावकाश 27 दिन का होगा जिसमें 4 दिन रविवार है। अतः जो ग्रीष्मावकाश प्राप्त हुआ वह 23 दिन का होगा। शीतकालीन अवकाश 15 दिन का होगा जिसमें 2 दिन रविवार है अतः शीतकालीन अवकाश जो प्राप्त हुआ वह 13 दिन का होगा।
अतः ग्रीष्मावकाश, शीतावकाश और अन्य अवकाश कुल मिलाकर 60 दिन का अवकाश होगा और 51 रविवार को मिला दिया जाए तो 111 दिन विद्यालय बन्द रहेगा। पितृ विसर्जन का अतिरिक्त अवकाश मिल सकता है अतः कुल 112 दिन अवकाश रहेगा अर्थात 253 दिन विद्यालय खुला रहेगा। आरटीई एक्ट में प्राथमिक में 200 दिवस और उच्च प्राथमिक में 220 दिवस विद्यालय खुलने की बात कही गई है अर्थात प्राथमिक आरटीई एक्ट में लिखे मिनिमम दिवस से 53 दिवस विद्यालय अधिक खुलेगा जबकि जूनियर 33 दिवस अधिक खुलेगा फिर भी आम जनमानस बिना सोचे समझे यही ताने मारते दिख जाएंगे की सरकारी स्कूलों में छुट्टियां अधिक होती हैं।
अवकाश तालिका
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मूसानगर थाने का औचक निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर एक 20 वर्षीय युवक ने…
कानपुर देहात में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर दो बाइकों की…
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के हुक्कापुर मकरंदपुर में बीते 13 मई को एक…
पुखरायां रेलवे स्टेशन अब यात्रियों को एक नया और शानदार अनुभव देने के लिए तैयार…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
This website uses cookies.