कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
परिषदीय स्कूलों के बच्चों का 48 सवालों से होगा आकलन
प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन 48 सवालों से किया जाएगा। इन सवालों में बच्चे के व्यवहार से लेकर पढ़ाई के रुझान तक को समाहित किया गया है।

- प्रथम चरण में प्रत्येक जिले से 150 स्कूलों का होगा सर्वेक्षण
अमन यात्रा ,कानपुर देहात – प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन 48 सवालों से किया जाएगा। इन सवालों में बच्चे के व्यवहार से लेकर पढ़ाई के रुझान तक को समाहित किया गया है।
बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए सवालों का प्रारूप निदेशक मनोविज्ञानशाला की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है। प्रथम चरण में प्रत्येक जिले से 150 स्कूलों का सर्वेक्षण किया जाएगा।
रिपोर्ट के बाद होगा मूल्यांकन : परिषदीय विद्यालयों से सवाल के जवाब के आधार पर मिलने वाली रिपोर्ट का मूल्यांकन मनोविज्ञानशाला के विशेषज्ञ करेंगे जिसके बाद बच्चों की लर्निंग स्किल पर काम किया जाएगा।
पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्न-
■ अपनी क्षमता से भली-भांती परिचित हैं
■ क्लास में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करता है
■ शिक्षक के नाराज होने पर शांत रहता है
■ विद्यार्थी सुस्त रहता
■ कोई प्रिय मित्र नहीं है
■ अपने कार्य सुचारू रूप से करता है
■ कोई घनिष्ठ मित्र नहीं है
■ कक्षा की गतिविधियों में आनंद का अनुभव करता है
■ आत्म सम्मान को ठेस पहुंचने पर तकलीफ होती है
■ अपने साथियों से झगड़ा करता है
■ विद्यालय के नियमों का पालन करता है
■ माता पिता के व्यवहार से संतुष्ट है
■ परीक्षा के समय घबराहट महसूस करता है
■ गुस्से पर नियंत्रण कर लेता है
■ कक्षा में सहपाठियों का सहयोग करता है
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.