लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश में बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जा रहा है। इसी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के बच्चो में भाषा व शब्द ज्ञान बढ़ाने के लिए श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। एससीईआरटी की ओर से सभी डायट प्राचार्य से कहा गया है कि एनईपी में मूलभूत साक्षरता पर विशेष बल दिया गया है। इसके तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों के लिए 11 सितंबर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर हर विद्यालय से निर्धारित कक्षा से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसी तरह विकासखंड स्तर पर हर विद्यालय से 6-6 विद्यार्थी चयनित किए जायेंगे ।
एससीईआरटी निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि डायट प्राचार्य की ओर से नामित शिक्षक की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन सीसीटीवी की निगरानी में होगी। प्रतियोगिता के लिए विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला स्तर पर विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर 11 से 15 सितंबर, विकासखंड स्तर पर 18 से 22 सितंबर और जिला स्तर पर 25 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.