G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर देहात। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आरपीएस इन्टर कालेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप की नोडल मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के द्वारा जारी किए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में सह नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र, रति वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने पतंगबाजी भी की। कार्यक्रम का फीता काटकर एसडीम नीलिमा यादव ने शुभारम्भ किया।
डायट मेंटर विपिन कुमार शांत ने बताया कि लगातार इस प्रकार के आयोजन मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किए जा रहे हैं जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को आगामी 13 मई को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार अध्यापक को शिक्षा देने का दायित्व है उसी प्रकार लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना व जागरूक करने का भी दायित्व है। काफी लोग ईवीएम मशीन में वोट डालना नहीं सीख पाए हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को वोट डालने का तरीका भी बता रहे हैं।
राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य संध्या राजपूत ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अभिभावक को भी सम्मिलित किया जा रहा है ताकि वह अपने अधिकारों को समझें और 13 मई को लोकतंत्र के हित में मतदान करें।आरपीएस इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का सबसे बड़ा अधिकार जनता को मिला है जिसमें प्रत्यक्ष रूप से अपने पसंद के प्रतिनिधि को चुन सकते हैं जिससे ही नई सरकार का गठन होता है।
हर 5 वर्ष में उन्हें अपना प्रतिनिधित्व चुनने का अधिकार होता है इसलिए आवश्यक है कि लोग बढ़ चढ़कर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें। नोडल आशीष द्विवेदी ने बच्चों से विभिन्न क्रिया कलाप कराए। सिठऊपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्रा के गीत ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कई शिक्षक शिक्षामित्र, अनुदेशक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
This website uses cookies.