कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्रों को मिलने वाली 1200 रूपये की धनराशि को लेकर पारदर्शिता लागू करने के उद्देश्य अब नई प्रणाली लागू की है। नए नियम के तहत अब स्कूल के प्रधानाध्यापकों को बच्चों को डीबीटी का लाभ मिलने के बाद छात्रों की स्कूल ड्रेस सहित फोटो वेबसाइट पर लोड करनी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढ़ रहे सभी छात्रों की ड्रेस के साथ फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस, बैग, जूता और स्टेशनरी का पैसा अभिभावकों के खाते में भेजा जाता है। डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि दी जाती है। पहले चरण में जिन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का विवरण कंपलीट था उनके खातों में धनराशि भेज दी गई लेकिन हजारों छात्र-छात्राएं अभी भी ऐसे हैं जिनका आधार, पिता का आधार, खाता नम्बर आदि डीबीटी पोर्टल पर फीड नहीं है जिससे धनराशि उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही है। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों के खातों में धनराशि पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं की नई ड्रेस के साथ डीबीटी एप पोर्टल पर फोटो अपलोड की जानी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग, पेंसिल के लिए 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के खातों में भेजे जाते हैं। वर्तमान में 60 फीसदी छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी की धनराशि प्रेषित कर दी गई है। बावजूद इसके स्कूल आने वाले बच्चे बिना ड्रेस या पुरानी ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए अब शासन के निर्देश पर स्कूल के छात्र-छात्राओं की फोटो ड्रेस सहित खींचकर उसे डीबीटी एप पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद के सभी प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यपकों को बच्चों की ड्रेस सहित फोटो डीबीटी एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में शिक्षक बच्चों की ड्रेस सहित फोटो अपलोड करने में जुट गए हैं।
उपलब्ध कराई किताबों की जानकारी भी प्रेरणा पोर्टल पर भरी जाएगी-
विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शासन की ओर से नि:शुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं। इन किताबों को विद्यालयवार भेजा जाता है। यहां उक्त किताबों को शिक्षक बच्चाें को वितरित करते हैं। इन किताबों के वितरित करने की जानकारी भी प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.