अमन यात्रा, कानपुर देहात। मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को फल वितरित करने के लिए विभाग की ओर से करीब 20.38 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। जिसमें कानपुर देहात जनपद को 2028010 रूपये प्रथम किस्त के रूप में दिए गए हैं। इससे विद्यालयों में फल वितरण की व्यवस्था पटरी पर आएगी। शिक्षकों पर पड़ रहा आर्थिक बोझ भी कम होगा। विद्यालयों के बच्चे अब केला, अमरूद, सेव आदि मौसमी फल खाएंगे। मिड डे मील योजना के तहत 1925 विद्यालयों के करीब एक लाख 75 हजार विद्यार्थियों को दोपहर को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को सप्ताह में एक बार मौसमी फल के वितरण करने के निर्देश भी हैं। विभाग की ओर से इसके लिए अलग से विद्यालयों को प्रति बच्चा 4 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है।
मगर वर्तमान वित्तीय वर्ष में फल की धनराशि करीब 6 माह तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इससे शिक्षकों को अपने पास से विद्यार्थियों को फल का वितरण करना पड़ रहा था। विभाग ने प्राधिकरण से रुपये की मांग की थी। इसके बाद धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। जिसको संबंधित विद्यालयों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही विद्यालय के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि फल वितरण के लिए जो बजट मिला है वह विद्यालयों के खातों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। शेष बजट (द्वितीय चरण) की धनराशि के संबंध में पत्राचार चल रहा है वह भी जल्द आने की उम्मीद है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.