उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक भी बनेंगे अब स्मार्ट गुरुजी, दी जाएगी ट्रेनिंग
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक भी जल्द ही स्मार्ट गुरुजी बनेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा की ट्रेनिंग देगा।समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लखनऊ / कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक भी जल्द ही स्मार्ट गुरुजी बनेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा की ट्रेनिंग देगा।समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर यह अभियान 5 दिन तक चलेगा। जिला स्तर पर प्रशिक्षित हुए स्पेशल एजुकेटर ही शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देगे। समावेशी शिक्षा के आधार पर सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने का प्रावधान है।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाएगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण-
परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों की संख्या बढ़े, इसके लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक सरकारी स्कूलों में हजारों दिव्यांग बच्चे पंजीकृत हैं, इन्हें पढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्पेशल एजुकेटर नियुक्त किए गए हैं। प्रशिक्षित एजुकेटर दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग देंगे। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
मेडिकल असेसमेंट कैंप, मेजरमेंट, उपकरण वितरण, फिजियोथेरपी, स्पेशल एजुकेटर द्वारा सपोर्ट व पैरेंट्स काउंसिलिंग शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले ताकि समग्र शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.