कानपुर देहात: बाड़े में लगी आग से घोड़े की दर्दनाक मौत, प्रशासन जांच में जुटा
कानपुर देहात में बीती सोमवार की देर रात्रि एक पशुबाड़े में आग लगने से उसमें जलकर एक कीमती घोड़े की मौत हो गई।ग्रामीणों ने सबमर्सिबल की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

कानपुर देहात में बीती सोमवार की देर रात्रि एक पशुबाड़े में आग लगने से उसमें जलकर एक कीमती घोड़े की मौत हो गई।ग्रामीणों ने सबमर्सिबल की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।हादसे में बाड़े में रखा अनाज और कपड़े जलकर राख हो गए।मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गांव का है।यहां के रहने वाले कमलेश पाल ने बताया कि वह पशुपालन के जरिए अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
सोमवार देर रात उसके पशुबाड़े में अचानक आग लग गई।आग की लपटें देख ग्रामीणों ने बाल्टियों और सबमर्सिबल पंप की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।आग की चपेट में आकर बाड़े में बंधे उनके कीमती घोड़े की जलकर मौत हो गई।साथ ही पशु बाड़े में रखा अनाज और कपड़े भी जल गए।आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।हादसे के बाद कमलेश ने तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दी।एसडीएम एस एन शुक्ला ने बताया कि लेखपाल को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.