कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में पंजीकृत बच्चों को पुरानी पुस्तकों के सहारे पढ़ाई नहीं करनी होगी। सत्र शुरू होते ही पहले दिन पंजीकृत बच्चों को नई किताबें वितरित की जाएंगी। किताबों को बीआरसी के माध्यम से स्कूल पहुंचाया जा रहा है। एक अप्रैल को किताबों का वितरण कराने की तैयारी है। कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पुस्तकें भेजे जाने की तैयारी हैं।
शैक्षिक सत्र में विभिन्न कक्षाओं में पंजीकृत बच्चे 24 मार्च से परीक्षा देने के बाद एक अप्रैल से नवीन कक्षा में प्रवेश करेंगे। नवीन कक्षा में प्रवेश के बाद शैक्षिक सत्र 2025-26 में बच्चों को पुरानी पाठ्य पुस्तक से शिक्षण कार्य करने की परेशानी नहीं होगी। सत्र शुरू होने के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के हाथों में नई किताबें होंगी। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से गंभीर है। पहले चरण में कक्षा तीन से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। नामित संस्थाएं अब तक बेसिक शिक्षा विभाग को काफी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा चुकी है, शेष किताबें भी आ रही हैं।
विभाग की तैयारी है कि सत्यापन का कार्य होते ही बीआरसी पर पुस्तकें भेजी जाएंगी वहां से स्कूलों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। विभाग के जानकारों की मानें तो कक्षा एक और दो के लिए एनसीईआरटी से किताबें आएंगी।किताबों की आपूर्ति मिलने के बाद विभाग ने गोदाम में सुरक्षित रखवाने के बाद जिला स्तरीय कमेटी से सत्यापन के साथ वितरण की कवायद शुरू कर दी है। एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले शिक्षा सत्र के पहले दिन ही बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराई जाएंगी।
बीएसए ने कहा कि बीआरसी के माध्यम से पुस्तकें विद्यालयों तक पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया गया है। आपूर्ति मिलने के साथ सत्यापन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्कूलों में समारोह आयोजित कर परीक्षा फल वितरण के साथ बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाएंगी।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.