पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किए थे किसानों व मजदूरो के लिए ऐतिहासिक काम : नरेश कटियार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात द्वारा नववर्ष की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह याद करते हुए प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कामों आमजन को बताने के लिए पार्टी कार्यालय में एक संगोष्ठी आयोजित की गई

कानपुर देहात।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात द्वारा नववर्ष की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह याद करते हुए प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कामों आमजन को बताने के लिए पार्टी कार्यालय में एक संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा डॉ साहब सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे उन्होंने वित्तमंत्री व प्रधानमंत्री रहने के दौरान कई बार देश के लिए सकंट मोचक साबित हुए प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लिए 2008 में किसानों का संपूर्ण कर्जमाफी की, मजदूरों के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम कानून बनाकर मनरेगा जैसी योजना लागू की, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, फूड सिक्योरिटी एक्ट, परमाणु समझौता, आधार स्कीम, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, जैसे महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए देश उनको इसके सदा याद रखेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य समीम कुरैशी, डीपी राठौर, रोहित कटियार, प्रदेश महासचिव सेवादल राम अवतार दीक्षित, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र स्वरुप कटियार, जिला सचिव मो कलाम, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विवेक राठौर, आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.