लखनऊ/कानपुर देहात। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में साइबर जागरूकता अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत जनवरी से नवंबर तक विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अभियान को ऑनलाइन सुरक्षित रहें (स्टे सेफ ऑनलाइन ) नाम दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से बच्चों के लिए प्रश्न बैंक जारी किया जा रहा है।
देश में छात्र व युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अधिक करते हैं और ऑनलाइन ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। इनको ठगी से बचाने के लिए ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान के जरिए जागरूक करने का निर्णय किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसी क्रम में सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने सभी जिलों के बीएसए व जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी से मार्च के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अप्रैल से मई के बीच स्लोगन और जुलाई से अगस्त के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराएं। सितंबर से नवंबर के बीच वाद-विवाद, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करें साथ ही कृत कार्यवाही की प्रगति आख्या प्रति माह कार्यालय को प्रेषित करें।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.