छात्र-छात्राओं का इन्तजार अब ख़त्म, इस दिन आयेगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट ,देखे डेट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 का परिणाम 15 जून तक जारी होगा। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में 27,81,654 और इंटरमीडिएट में 24,11,035 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे।

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 का परिणाम 15 जून तक जारी होगा।
प्रयागराज,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 का परिणाम 15 जून तक जारी होगा। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में 27,81,654 और इंटरमीडिएट में 24,11,035 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से हाई स्कूल में 25,25,007 और इंटरमीडिएट में 22,50, 742 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य पूरा करा लिया है और परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप दे रहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इसे लेकर जल्द ही सूचना जारी कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के 47 लाख से ज्यादा छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। इसके बाद इनका इंतजार भी खत्म हो जाएगा। छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.