परिषदीय स्कूलों में निपुण भारत मिशन के तहत परख एप से होगा मूल्यांकन
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) 18 से 23 नवंबर तक होगा। इस बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन परख एप से होगा पिछले वर्ष सरल एप से मूल्यांकन हुआ था।
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) 18 से 23 नवंबर तक होगा। इस बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन परख एप से होगा पिछले वर्ष सरल एप से मूल्यांकन हुआ था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित के 12 प्रश्न, चार व पांच के छात्र-छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न जबकि छह से आठ तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 50 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। छात्र- छात्राओं को ओएमआर शीट पर विकल्प भरने होंगे।
उड़नदस्ता पकड़ेगा नकल- जिलाधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारियों का विकासखंड स्तर पर उड़न दस्ता टीम का गठन करेंगे। शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। यूपी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का डायट में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम होगा।
डायट पर तैयार होंगे प्रश्नपत्र- जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रश्नपत्र तैयार होंगे। जनपद मुख्यालय से ओएमआर शीट्स एवं प्रश्नपत्रों के विद्यालयवार सीलबंद पैकेट परीक्षा से तीन दिन पहले ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा से एक दिवस पूर्व विद्यालय स्तर तक ओएमआर शीट्स एवं प्रश्नपत्रों को भेजेंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रत्येक छात्र-छात्रा का 9 अंक का आईडी नम्बर प्रेरणा पोर्टल से डाउनलोड कर एक सप्ताह पूर्व तैयार करेंगे।
कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट भरेंगे शिक्षक- कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे। छोटे बच्चे होने के कारण शिक्षक उन्हें अपने पास बुलाकर सवाल जवाब करेंगे। उनके उत्तरों को शिक्षक ही भरेंगे। इसके साथ ही कक्षा 4 से 8 के छात्रों को खुद ओएमआर शीट को भरना होगा। शीट को ब्लैक बॉल पेन से भरा जाएगा। प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट परीक्षा के तीन दिन पूर्व ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे फिर इन्हें विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे।