कानपुर देहात

परिषदीय स्कूलों में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस बाबत स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन की ओर से तय कार्यक्रमों को कराना सुनिश्चित करें।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस बाबत स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन की ओर से तय कार्यक्रमों को कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी स्कूलों में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करना और विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा समाज के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत 1 सितंबर को स्वच्छता शपथ दिवस के रूप में की जाएगी जहां सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्कूल के कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इनमें मुख्य रूप से स्वच्छता जागरूकता दिवस, ग्रीन स्कूल ड्राइव और स्वच्छता एक्शन प्लान शामिल है। स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों को स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। जारी किए गए पत्र में लिखा है कि ग्रीन स्कूल ड्राइव के तहत विद्यार्थियों को स्लोगन, पोस्टर, और पंपलेट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को हाथों की सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जाएगा।

हैंड वॉश डेज के दौरान विद्यार्थियों को नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिनमें स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग, मॉडल मेकिंग, क्विज, कविता प्रतियोगिता और डिबेट शामिल हैं। ये सभी प्रतियोगिताएं स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के विषयों पर आधारित होंगी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 15 सितंबर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

आईटीआई में प्रवेश का अंतिम मौका!

क्या आप अपना भविष्य संवारना चाहते हैं? क्या आप एक कुशल कारीगर बनकर आत्मनिर्भर बनना…

7 minutes ago

क्या आपकी पेंशन रुक सकती है? कानपुर देहात के पेंशनरों के लिए जरूरी खबर

कानपुर देहात : अगर आप कानपुर देहात से पेंशन लेते हैं, तो यह खबर आपके…

55 minutes ago

सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता का जश्न,निकाली गई प्रभात फेरी

पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…

4 days ago

रसूलाबाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर नहर से निकाला किसान का शव, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…

4 days ago

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…

4 days ago

बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभात फेरी

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…

4 days ago

This website uses cookies.