युवक के घर में घुसकर गोली मार दी गई, जबरन कब्ज़ा का मामला
प्रदेश सरकार लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के तमाम प्रयास करी रही है और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए है लेकिन कानपुर देहात पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में मकान पर कब्जा करने के चलते एक युवक के घर में घुसकर गोली मार दी गई मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

- आरोपी मौके से दहशत फैलाकर हुआ फरार
- पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ की जा रही है
राहुल कुमार/झींझक : प्रदेश सरकार लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के तमाम प्रयास करी रही है और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए है लेकिन कानपुर देहात पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में मकान पर कब्जा करने के चलते एक युवक के घर में घुसकर गोली मार दी गई मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मंगलपुर थाना के झींझक कस्बे के रहने वाले राकेश गुप्ता का एक मकान को लेकर इलाके के ही रहने वाले दबंग से विवाद चल रहा था और ये विवाद न्यायालय में भी विचाराधीन था काफी दिन पहले से चल रहे इस विवाद में संजीव कुमार से विवाद चल रहा था आरोप है कि मकान की रकम देने के बाद भी ये लोग मकान पर जबरन कब्जा करने का आय दिन प्रयास कर रहे थे और 5 लाख रुपए और कब्जा छोड़ने के एवज में मांग रहे थे जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ा की कब्जा कर ने वाले दबंगों ने राकेश के घर में घुस कर उसके बेटे शौम्य गुप्ता को गोली मार दी और मौके से दहशत फैलाकर फरार हो गए।
योगी राज में जहां एक तरफ सरकार की कार्यवाही और बुलडोजर चलने की कार्यवाही देखी जा रही है वहीं अपराधियों के बुलंद हौसले देखने को मिल रहे है अपराधी और दबंग जिनमे पुलिस और सरकार का खौफ खत्म होता दिख रहा है जिसके चलते एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई वहीं पीड़ित ने बताया की पिछले कुछ दिन पहले उसने एक प्लॉट 30 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन इलाके के दबंग ने उसपर कब्जा कर लिया था और कब्जा छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए और मांग रहा था जिसको लेकर पुलिस से कई बार गुहार लगाई गई वही आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे है की पुलिस अपराधियों का साथ दे रही है , इस बाबत जब हमने पुलिस के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की राकेश गुप्ता (बिल्लू)ने प्लॉट खरीदा था और कुछ लोग विवाद पैदा कर रहे थे जिसको लेकर आज विवाद बढ़ा और युवक को गोली लग गई फिलहाल उसे गंभीर हालत में कानपुर नगर रिफर कर दिया गया है वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति ने बताया की पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ की जा रही है आगे अधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात की रहे है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.