G-4NBN9P2G16
कानपुर, अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व संबद्ध विवि के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है। जो छात्र-छात्राएं अभी तक कम अंक दिए जाने, अंकों में हेराफेरी, फेल किए जाने जैसी समस्याओं से परेशान रहते थे। अब उनकी यह समस्या खत्म हो जाएगी। सीएसजेएमयू द्वारा पहली बार स्क्रूटनी के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र जहां घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, उन्हें पूरी कवायद की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी।
अभी तक मैनुअनली करते थे आवेदन : विवि के कुलसचिव डा.अनिल यादव ने बताया कि अभी तक विवि मेें छात्र स्क्रूटनी के लिए मैनुअली आवेदन करते थे। उस स्थिति में छाों की जो कापियां होती थीं, उनका वो प्रिंट निकालकर, अपने प्रार्थना पत्र के साथ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में उसे जमा करते थे। फिर विवि द्वारा स्क्रूटनी की व्यवस्था को क्रियान्वित किया जाता था। बोले, अब व्यवस्था आनलाइन होने से छात्रों को काफी हद तक सहूलियत रहेगी। साथ ही पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आ जाएगी।
हर साल 10 से 12 हजार छात्र करते आवेदन : विवि में प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि हर साल 10 से 12 हजार छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते हैं। अगर छात्रों के अंक बढ़ने की स्थिति होती है, तो उनके अंक बढ़ाए जाते हैं और संशोधित परिणाम जारी किया जाता है। पिछले पांच वर्षों में 50 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
नकल कराने वाले कालेज डिबार और दो लाख रुपये का जुर्माना
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान तीन कालेज प्रबंधकों को नकल कराना महंगा पड़ गया। मंगलवार को सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने उन्नाव के केशव प्रसाद स्मारक महाविद्यालय और हरदोई के घुरई लाल महाविद्यालय पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए कालेज को आगामी दो वर्षों तक परीक्षा केंद्र के लिए डिबार कर दिया।
इसी तरह उन्होंने इटावा स्थित केके महाविद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपये जुर्माना व छह माह के लिए कालेज को डिबार करने की संस्तुति कर दी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा.अंजनी मिश्रा ने बताया कि उक्त कालेजों के खिलाफ सचल दल कमेटी के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.