परौंख जनसभा को लेकर देहात भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की बैठक पार्टी कार्यालय अकबरपुर में संपन्न हुई इस बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बैठक ली आगामी 3 जून को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परौख जनसभा से संबंधित कार्य योजना तैयार की गई

- पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की बैठक पार्टी कार्यालय अकबरपुर में संपन्न हुई इस बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बैठक ली. आगामी 3 जून को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परौख जनसभा से संबंधित कार्य योजना तैयार की गई. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचेंगे एक वीआईपी दीर्घा बनाई गई वीआईपी दीर्घा के लिए पास जारी किए जाएंगे अन्य दीर्घा के लिए पास की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सभी दीर्घा में आगंतुकों के लिए सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह द्वारा आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की गई है 2 जून को रिपोर्ट टू नेशन के तहत प्रेस वार्ता की जाएगी जून महीने में वृक्षारोपण एवं तालाब सफाई कार्यक्रम किसान मोर्चा विधानसभा सा संपन्न होगा बस्ती में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम अनुसूचित मोर्चा के द्वारा किया जाएगा एवं महापुरुषों पर माल्यार्पण कर उनको याद किया जाएगा गरीब कल्याण जनसभा 1 जून से 15 जून के बीच में होगी 21 जून को योग दिवस के अवसर पर 800 से अधिक जगहों पर योग कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित किए जाएंगे बूथ सशक्तिकरण का अभियान एवं नगर निकाय चुनाव संबंधी अभियान जून में प्रारंभ होंगे गरीब कल्याण जनसभा केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी द्वारा संपादित की जाएगी.
एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने कहा कानपुर देहात का सौभाग्य है महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा कानपुर देहात की धरती पर हम लोगों को संबोधित करने वाले हैं हम लोग भारी संख्या में मोदी जी को सुनने के लिए पहुंचे. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, पूर्व विधायक विनोद कटियार, बबलू शुक्ला, राहुल अग्निहोत्री, शिवबीर सिंह भदोरिया, रामजी गुप्ता, रागिनी भदोरिया, ज्योत्सना कटियार, रामजी मिश्रा, अतुल चंदेल, बब्बन शर्मा , रेणुका सचान, अंशु तिवारी, सौरव मिश्रा व केपी सिंह आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.