कानपुर देहात,सौरभ मिश्रा संवाददाता : लगातार गिरता भूगर्भ जलस्तर बेहद चिंता का विषय है समय रहते गैबियन बांध, कंटूर बांध ,गली प्लग बांध, एवं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचयन न किया गया. तो जल की भयावह स्थिति उत्पन्न होगी उक्त बात नेपाल देश राज्यपाल प्रदेश प्रमुख महामहिम रत्नेश्वर कायस्थ से सम्मानित पर्यावरण मित्र एवं शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने विश्व जल दिवस पर नन्ने मुन्ने बच्चों को भविष्य के प्रति जागरूक करते हुए कहीं इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हम भूगर्भ के तीसरे स्टेटा से जल दे रहे हैं.
जो एक हजार साल में रिचार्ज होता है पृथ्वी पर 70 प्रतिशत जल है और कुल जल का 70 प्रतिशत जल मानवीय लापरवाही से प्रदूषित होता संयुक्त राष्ट्र संघ ने माना है कि लगभग 4 बिलियन लोग वर्ष में 1 महीने के लिए जल की भारी कमी का अनुभव करते हैं शिक्षक गुंजन पांडे ने कहा कि हमें अपशिष्ट पदार्थों को जल में नहीं डालना चाहिए इसके सड़ने से जलीय ऑक्सीजन खत्म होती है और जलीय जीव मरते हैं.
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे क्राफ्ट कला से स्वनिर्मित नदी बचाओ तालाब बचाओ झरना बचाओ जल की बूंद अपने नन्हे हाथों में लिए जल संरक्षण का संदेश दे रहे थे कार्यक्रम में अनुदेशक प्रियंका यादव बच्चों में प्रशांत खुशी मुस्कान को मानसी नैंसी निशा पूजा आकाश सूरज सहित लगभग 200 बच्चे उपस्थित थे.