IPL 2021: जसप्रीत बुमराह हैं डेथ ओवर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, वजह जाने
मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 13 रन से मात दी.

मुंबई इंडियंस की टीम में बोल्ट और बुमराह की जोड़ी शानदार प्रदर्शन करती है. दोनों ने पिछले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को पांचवां खिताब दिलाने में मदद की थी. बोल्ट ने कहा, ”लेकिन मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि डेथ ओवरों में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. वह मेरा काम काफी आसान बना देता है.”
स्पिनर राहुल चाहर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि बोल्ट भी 28 रन खर्च कर हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजने में कामयाब रहे. बोल्ट ने कहा है कि सभी गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को मात दी.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. मुंबई इंडियंस को हालांकि इस साल भी ओपनिंग गेम में आरसीबी के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.