पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और हवा से फैलने के मामले सामने आए : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में हवा से कोरोना फैलने के मामले प्रकाश में आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सूबे में कोरोना सामुदायिक प्रसार शुरू हो चुका है.
There are instances of airborne and community spread of COVID-19 in West Bengal : Chief Minister Mamata Banerjee
— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2020
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिनसे पता लगता है कि कोरोना अब हवा के जरिए भी फैल रहा है. इसके अलावा राज्य में सामुदायिक स्तर पर कोरोना फैलने की घटनाएं भी सामने आई हैं.
I request Durga Puja Committees to not allow people without masks in pandals. They should be kept in a separate zone. If puja committees can give masks then it’s fine. But we can’t expect everyone to do the same: M Banerjee, West Bengal CM, on the upcoming Durga Puja celebrations pic.twitter.com/TLGiANrFtH
— ANI (@ANI) October 12, 2020
मुख्यमंत्री ने सभी दुर्गा पूजा समितियों से आग्रह किया कि किसी को भी बिना मास्क के पंडाल में घुसने न दिया जाए. उन्हें अलग जोन में रखा जाना चाहिए. अगर पूजा समिति उन्हें मास्क मुहैया करा दे तो अच्छी बात है लेकिन हम सभी से यह उम्मीद नहीं रख सकते.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि वायरस से संक्रमित 59 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,622 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार से 3,110 मरीजों के ठीक होने के साथ राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 87.84 प्रतिशत हो गई. पश्चिम बंगाल में अब 30,236 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 42,611 नमूनों की जांच की गई.