अपना देश
पश्चिम बंगाल में तैनात आर्मी के जवान राजेश यादव की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में तैनात आर्मी के जवान राजेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वो फिरोजाबाद के रहने वाले थे.
72 बटालियन आर्मी में तैनात राजेश यादव 37 वर्ष के थे. गांव वालों के मुताबिक राजेश यादव 17 साल से आर्मी में है. इस बार वह छुट्टी पर आए थे और 1 फरवरी को छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर चले गए थे. 11 फरवरी को ड्यूटी के दौरान राजेश यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई, इलाज के लिए उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
फ्लाइट से दिल्ली लाया गया शव
फौजी राजेश यादव की मौत के बाद पश्चिम बंगाल से उनके शव को हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया. शुक्रवार रात को उनका पार्थिव शरीर शिकोहाबाद ले जाया गया. वहां से उनके शव को उनके पैतृक गांव फतेहपुर ले जाया गया. राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई.
राजेश कुमार दोनों भाइयों में सबसे बड़े थे
राजेश यादव के निधन के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि राजेश के पिता शिशुपाल यादव मध्य प्रदेश पुलिस में दारोगा पद से रिटायर्ड हैं. छोटा भाई पंकज गांव में खेती करता है. उनकी बहन इंदौर में अध्यापक के पद पर तैनात हैं. वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.