पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाना चाहिए : डॉक्टर सीता यादव
पुखरायां में शनिवार को एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के दिशा निर्देश पर समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीता यादव के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

- एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति ने मृतकों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
पुखरायां में शनिवार को एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के दिशा निर्देश पर समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीता यादव के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कैंडल मार्च पुखरायां के मां पीतांबरा हॉस्पिटल से शुरू हुआ, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और “आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते हुए हरदुआ पुल के नीचे समाप्त हुआ।
समापन के समय डॉक्टर सीता यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस कायरता से पर्यटकों को निशाना बनाया है, वह अत्यंत कष्टदायी व निंदनीय है। आतंकियों की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटक खुशियां मनाने पहलगाम गए हुए थे और उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। जिस नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, उसका सुहाग उजड़ गया। उन्होंने कहा कि हम लोग मृतकों को वापस तो नहीं ला सकते हैं, लेकिन अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति पीड़ितों व उनके परिजनों के साथ है। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगत आत्माओं को शांति मिले, ऐसी प्रार्थना हम सभी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर सुधीर यादव जिला कोषाध्यक्ष, जगत सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष भोगनीपुर, जसवंत यादव नेता जी, महेंद्र पाल शिक्षक, असद कुरैशी, जुबैर कुरैशी, डॉक्टर मुईन खां, अंकित, मोहित, सुमित यादव, शिवा, जयंती, अंशू पाल, रजनीश सक्सेना आदि एक उम्मीद सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.