ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने बीते 22 मई को गांव के कुछ लोगों द्वारा उसके घर में आग लगा देने जिससे उसका गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो जाने तथा थाना पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट मामूली मारपीट में दर्ज करने तथा शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर सुनवाई न किए जाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को शीघ्र ही न्याय का भरोसा दिया है lकोतवाली क्षेत्र के देवराहट थाने के गौरी गांव निवासी ननखू पुत्र गयाप्रसाद ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 22 मई को समय करीब 11 बजे रात्रि के समय जब वह अपने मकान की छत पर सो रहा था।तभी उसके ही गांव का आजाद पुत्र स्वर्गीय सुग्रीव व उसकी पत्नी तथा दो अन्य अज्ञात लोग उसकी छत पर चढ़कर आ गए।आवाज सुनकर वह अपनी छत से नीचे कूंद गया तथा डर की वजह से शोर मचाता हुआ गांव की तरफ भागा।उक्त लोगों ने उसके घर में आग लगा दी तथा वहां से फरार हो गए।
जिसके चलते उसके घर में रखे हुए दस हजार नगदी समेत ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।घटना के संबंध में उसने शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई परंतु थाना पुलिस ने आग की घटना को मामूली मारपीट में दर्ज कर महज खानापूर्ति कर ली।तब से लेकर वह तकरीबन पांच बार शिकायती प्रार्थना पत्र देकर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगा चुका है।लेकिन थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।जिसको लेकर वह परेशान है।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.