पाइप लाइन बिछाने के बाद खुदे पड़े गड्ढों से हो सकती जनहानि
मकान के सामने सड़क खुदाई कर पाइप लाइन बिछा दी गई। इसके बाद सड़क को खुदा हुआ ही छोड़ दिया गया। ऐसे में जलभराव के साथ ही बारिश में बच्चों के गड्ढों में जाने का खतरा है।

जालौन(उरई)। मकान के सामने सड़क खुदाई कर पाइप लाइन बिछा दी गई। इसके बाद सड़क को खुदा हुआ ही छोड़ दिया गया। ऐसे में जलभराव के साथ ही बारिश में बच्चों के गड्ढों में जाने का खतरा है। दिव्यांग पीड़ित महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी दिव्यांग महिला विद्यावती पत्नी ललित कुमार ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका मकान डॉ. अंबेडकर छात्रावास के पास है। अप्रैल माह में उसके मोहल्ले में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी। इसके लिए सड़क को खोद दिया गया था। जिसके बाद पाइप लाइन बिछाई गई। पाइप लाइन को बिछाए हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन कर्मचारियों द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। कुछ जगहों पर खुदाई में निकली सीसी और बालू भर दी गई तो कुछ जब को खुला ही छोड़ दिया गया। ऐसे में उसके घर के सामने जलभराव हो रहा है। बारिश के मौसम में गड्ढों में जलभराव होने से बच्चों के भी उनमें जाने का खतरा है। इस संदर्भ में वह आईजीआरएस और नगर पालिका में भी शिकायत कर चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने एसडीएम से खुदी हुई सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.