पानी की टंकी को लेकर प्रधान ने किया भूमि पूजन, ग्रामीणों में खुशी
विकास खण्ड क्षेत्र के सिमरिया पुरवा (जलिहापुर) गांव मे ग्रामीणों को पानी पीने के लिये पानी की टंकी को लेकर भूमि का पूजन प्रधान द्वारा करते ही ग्रामीणों मे खुशी जाहिर करते हुए जमकर तालियां बजाने लगे।

राहुल कुमार/झींझक। विकास खण्ड क्षेत्र के सिमरिया पुरवा (जलिहापुर) गांव मे ग्रामीणों को पानी पीने के लिये पानी की टंकी को लेकर भूमि का पूजन प्रधान द्वारा करते ही ग्रामीणों मे खुशी जाहिर करते हुए जमकर तालियां बजाने लगे।
झींझक ब्लाक क्षेत्र के जलिहापुर गांव के मजरा सिमरिया पुरवा मे जलजीवन मिशन जल निगम द्वारा गाटा संख्या 555 मे करीब 12बिस्वा जमीन पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से पानी की टंकी बनाये जाने को लेकर प्रधान ऊषा देवी पत्नी श्यामसिह ने भूमि पूजन को लेकर आचार्य ने हवन पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर मिष्ठान वितरण कराते हुए खुदाई का कार्य मशीनो द्वारा शुभारंभ होते ही ग्रामीणों मे मे खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव मे भी शहर जैसी सुविधा हम लोगो को भी मिलेगी ।इस मौके पर जेई जल निगम अभिषेक पाठक, प्रधान ऊषा देवी ,श्यामसिह, करनसिंह, सन्तोष पाल,श्री बाबू,राजेंद्र पाल,जगतसिंह, चन्द्र पाल,आदि सहित महिला पुरूष ग्रामवासी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.