पारदर्शी तरीके से एआरपी चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने की जूनियर शिक्षक संघ ने की मांग
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का चयन किया जाना है इसके लिए प्रक्रिया गतिमान है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का चयन किया जाना है इसके लिए प्रक्रिया गतिमान है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. से एआरपी चयन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने का अनुरोध किया है।
इस बाबत संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि एआरपी की चयन परीक्षा, साक्षात्कार एवं विकासखंड आवंटन की प्रक्रिया सार्वजनिक एवं पारदर्शी हो जिससे किसी प्रकार के भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद की गुंजाइश न रहे और सभी दस विकासखंडों को योग्य एआरपी मिल सके।
बताते चलें एआरपी चयन की लिखित परीक्षा 5 अप्रैल 2025 शनिवार को माती मुख्यालय पर आयोजित की गई है जिसमें करीब 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया है अब अगले चरण में माइक्रो टीचिंग और साक्षात्कार होगा और मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जायेंगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.