पारुल व अजय का आईसीटी प्रतियोगिता में हुआ राज्य स्तर पर चयन
सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चितरिया में कार्यरत शिक्षक अजय कुमार तिवारी एवं रसूलाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय उसरी की शिक्षिका पारुल निरंजन का चयन आईसीटी प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर हुआ है। लखनऊ में जुलाई महीने में आयोजित प्रतियोगिता का रिजल्ट 30 अगस्त को आया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चितरिया में कार्यरत शिक्षक अजय कुमार तिवारी एवं रसूलाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय उसरी की शिक्षिका पारुल निरंजन का चयन आईसीटी प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर हुआ है। लखनऊ में जुलाई महीने में आयोजित प्रतियोगिता का रिजल्ट 30 अगस्त को आया। चयनित शिक्षकों को जल्द ही अवार्ड के लिए लखनऊ बुलाया जाएगा। राज्यस्तर पर चयन के बाद साथी शिक्षकों ने उनको बधाई दी।
कक्षा शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आईसीटी (इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) एवं नवीन तकनीकी के प्रयोग में जनपद स्तर पर चयनित जनपद के दो उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया था। इसमें शिक्षिका पारुल निरंजन और एक शिक्षक अजय कुमार तिवारी थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक शिक्षक को पांच मिनट तक शिक्षा को तकनीक से जोड़ने आदि बिंदुओं पर बोलने का मौका दिया गया था।
निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रस्तुतिकरण के आधार पर मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी किया जिसमें सभी जनपदों से मात्र 52 शिक्षकों का चयन किया गया है जिसमें से कानपुर देहात के दो शिक्षक चयनित हुए हैं। शिक्षण में आईसीटी एवं नवीन तकनीकी विद्याओं के प्रयोग से बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयासरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आईसीटी प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष करायी जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.