पार्ट-2- बॉलीवुड की कहानी इशिका की जुबानी, बोली – ‘मज़े के लिये छूते थे डायरेक्टर’
बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार दिखती है अंदर से उतनी ही काली है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या अभिनेत्रियों के सामने आती है।

मुंबई,अमन यात्रा : बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार दिखती है अंदर से उतनी ही काली है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या अभिनेत्रियों के सामने आती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए नई अभिनेत्रियों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की पोल खोल दी है।
जानी-मानी अभिनेत्री/मॉडल इशिका बोरा ने दुनिया के सामने बॉलीवुड की पोल खोल दी। उन्होंने हाल ही में बताया कि मुझे वह मजे के लिए छूते थे और बिकिनी पहनकर आने के लिए कहते थे। इशिका बोरा ने यह सच्चाई बता कर अपना डर खत्म कर दिया। इशिका बोरा पिछले 12 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी ब्लकि पंजाबी व इंग्लिश जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया।
इशिका बोरा ने अमन यात्रा को दिए इंटरव्यू में कहा कि साउथ एवं नॉर्थ में अलग-अलग माइंडसेट के लोग रहते हैं और उन लोगों का तजुर्बा बहुत अलग तरह का है। इशिका बोरा ने बताया कि इंडस्ट्री में लड़कियों को अलग-अलग तरह से देखा जाता है। इशिका बोरा ने आगे बताया कि एक रोमांटिक सीन शूटिंग करने में मैं खुद को असहज महसूस कर रही थी। इसके बाद डायरेक्टर ने मेरे पास आकर सीन समझाने की कोशिश कर रहा था। मैं डायरेक्टर की अटेंशन समझ रही थी।
वह मुझे इधर-उधर छू रहा था। डायरेक्टर सीन समझाने के बहाने मुझे गलत नियत से छू रहा था। यदि कोई सीन ठीक तरह से शूट हो जाता था तो वह जानबूझकर मेरे पास आता और छूने की कोशिश करता। एक बार मुझसे फिल्म डिजाइनर ने कहा कि तुमको बिकनी पहन कर आना होगा क्योंकि यह डायरेक्टर का आर्डर है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.