शिवली में छत ढहने से किसान की दर्दनाक मौत
शिवली थाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के कुछियनपुरवा मजरे में एक पुराने कमरे की छत गिरने से 35 वर्षीय किसान विमलेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।

- पुराने कमरे में काम के दौरान हुआ हादसा, परिवार का इकलौता सहारा था मृतक
कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के कुछियनपुरवा मजरे में एक पुराने कमरे की छत गिरने से 35 वर्षीय किसान विमलेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब विमलेश किसी काम से कमरे में गए थे। अचानक छत भरभराकर ढह गई, जिसके मलबे में दबकर उनकी जान चली गई। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, जिसके चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों और पड़ोसियों ने निकाला मलबे से, पुलिस ने शुरू की जांच
छत गिरने की तेज आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर दौड़े आए। सभी ने मिलकर मलबे में दबे विमलेश को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही शिवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.