ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में बीती 26 जुलाई की शाम एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।मामले में सोमवार को परिजनों ने ससुरालीजनों के विरुद्ध पुत्री को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जिसके चलते विवश होकर पुत्री द्वारा आत्महत्या कर लेने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर हाल पता मालवीय नगर पुखरायां कस्बा निवासी आशिक अली ने सोमवार को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री आरजू की शादी कानपुर नगर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के थाना व कस्बा रेवना में की थी।बीते कुछ दिनों पूर्व ससुरालीजनो ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री आरजू को मारपीट कर घर ने निकाल दिया।
20 जुलाई को उसकी पुत्री पुनः अपनी ससुराल गई परंतु दहेजलोभियों ने पुनःगाली गलौज मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।बीते 26 जुलाई को ससुरालीजनों ने इस संबंध में कहीं भी शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।इस बात से प्रताड़ित होकर उसकी पुत्री ने 26 जुलाई की शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.