ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में बीती 26 जुलाई की शाम एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।मामले में सोमवार को परिजनों ने ससुरालीजनों के विरुद्ध पुत्री को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जिसके चलते विवश होकर पुत्री द्वारा आत्महत्या कर लेने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर हाल पता मालवीय नगर पुखरायां कस्बा निवासी आशिक अली ने सोमवार को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री आरजू की शादी कानपुर नगर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के थाना व कस्बा रेवना में की थी।बीते कुछ दिनों पूर्व ससुरालीजनो ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री आरजू को मारपीट कर घर ने निकाल दिया।
20 जुलाई को उसकी पुत्री पुनः अपनी ससुराल गई परंतु दहेजलोभियों ने पुनःगाली गलौज मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।बीते 26 जुलाई को ससुरालीजनों ने इस संबंध में कहीं भी शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।इस बात से प्रताड़ित होकर उसकी पुत्री ने 26 जुलाई की शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कानपुर देहात। प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राएं अब ग्रह और नक्षत्रों…
कानपुर देहात: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज, जोगेन्द्र…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था एक अभूतपूर्व आयोजन के साथ भगवान परशुराम…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश…
कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सोनबरसा स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापिका की 180…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया…
This website uses cookies.