उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पितृ विसर्जन अमावस्या के अवकाश की मांग कर रहे हैं शिक्षक संगठन
शिक्षकों ने हर बार की तरह इस बार भी पितृ विसर्जन अमावस्या को अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को 14 अक्टूबर 2023 को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
अमन यात्रा , कानपुर देहात। शिक्षकों ने हर बार की तरह इस बार भी पितृ विसर्जन अमावस्या को अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को 14 अक्टूबर 2023 को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। सचिव ने पत्र का संज्ञान लेकर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित वर्ष 2023 की अवकाश तालिका में 14 अक्तूबर को पितृ विसर्जन अमावस्या का अवकाश नहीं है जबकि पूर्व (2021) के वर्षों में यह अवकाश होता रहा है। तमाम अध्यापकों-कर्मचारियों को पितृ विसर्जन के दिन तर्पण करना होता है। कई जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा पितृ विसर्जन अमावस्या पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो कई जनपदों में यह अवकाश नहीं होता है इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षक संगठनों ने पूरे प्रदेश में पितृ विसर्जन अमावस्या का अवकाश घोषित करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा है ताकि पूरे प्रदेश में एकरूपता के साथ अवकाश घोषित किया जा सके।